हिंगोली में नकली नोट छापनेवाला रैकेट धरा गया
१७ लाख रूपयों के जाली नोट बरामद हिंगोली पुलिस ने हिंगोली शहर में नकली नोट छापनेवाली एक टोली का पर्दाफाश किया है. इस टोली के पास से १७ लाख रूपये के नकली करन्सी नोट सहित देवी की १६ मूर्तियां भी जप्त की गई है. साथ ही इस मामले में एक महिला व एक पुरूष को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से नोटों की छपाई…