महाराष्ट्र पुलिस पर जारी है कोरोना का प्रहार,117 जवान और हुए संक्रमित

 


मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र पुलिस के जवानों के संक्रमित होने के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहेे हैं, बीते 24 घंटों में 117 जवान और संक्रमित पाये गये और दो की मौत दर्ज की गयी। ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित पुलिसकर्मियों का आंकड़ा अब बढ़कर 12,877 तक पहुंच चुका है जिनमें से  2,255 जवान सक्रिय हैं। 10,491 जवान स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेजे जा चुके हैं जबकि 131 संक्रमित जवानों की मौत हो चुकी है।        महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के रिकार्ड  13,165 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 346 मौतें दर्ज की गयी। 9,011 मरीजों को इलाज के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गयी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा  6,28,642 तक पहुंच चुका है, अब तक  21,033 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी है।  4,46,881 मरीज अब तक इस संक्रमण के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं जबकि 1,60,413 मरीज सक्रिय हैं जिनका कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।    


देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1,132 नये मामले सामने आये और 46 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। 864 संक्रमितों को इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार मुंबई में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 1,31,542 तक पहुंच चुकी है जिनमें से 17,917 मरीज सक्रिय हैं। अब तक कुल 7,265 संक्रमितों की मौत दर्ज की जा चुकी है। 


महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 11,119 नये मरीजों की पुष्टि हुई थी और 422 की मौत दर्ज की गयी थी। 9,356 मरीजों को इलाज के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गयी थी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मंगलवार को राज्‍य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6,15,477 तक पहुंच चुका था। कुल 4,37,870 मरीज स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अपने घर जा चुके थे जबकि 1,56,608 मामले सक्रिय बताये गये थे जिनका कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। राज्‍य में मंगलवार तक कुल 20,687 संक्रमितों की इस महामारी के कारण जान जा चुकी थी।