मिराभाईंदर शिवसेना कार्यसम्राट विधायक श्री प्रताप सरनाईक के मार्गदर्शन मे मिरा भाईन्दर की सडको की खराब हालात को देखते हुये मिराभाईन्दर शिवसेना प्रभाग 10 व्दारा मिरा भाईन्दर कि सडको की हालत के विरोध मे आज आंदोलन आयोजित किया गया आज रविवार-30 अगस्त 2020,दोपहर-4 बजे, स्वर्गीय प्रफुल्ल पाटील चौक,इंद्रलोक नाका,भाईंदर पूर्व पर।
शिवसेना प्रवक्ता-शैलेश पांडे ने कहा कि मिरा भाईन्दर की सडको पर इतने गड्डे है कि वाहन चालको का वहा से गुजरना मुश्किल हो गया है इसके अलावा यहा पर दुर्घटनाो होते रहती है वही गणेशोत्सव का त्योहार भी चल रहा है इससे गणेश भक्तो को काफी परेशानी हो रही है।परन्तु मिरा भाईन्दर मनपा मे सत्ताधारी भाजपा वाले आँखे बंद कर बैठे है। अगर जल्द खड्डे नही भरे गये तो हम मिभामनपा का घेराव कर उग्र आंदोलन करेंगे ।
जनता को होने वाली परेशानीे से बेखबर भाजपा वालो को जगाने के लिये आंदोलन मे शिवसेना प्रवक्ता-शैलेश पांडे, प्रभाग क्रमाक 10 के नगरसेविका तारा घरत , नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे एवं पवन घरत ,अस्तिक म्हात्रे ,प्रफुल्ल आमगावकर व सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।